कपड़ों में आग लगने से दो बच्चों की मौत

नोएडा। नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र के गेझा गांव में ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे, बच्चों के कपड़ों में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई,जबकि एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गेझा गांव में रहने वाले शेर सिंह ने सूचना दी, कि उनकी दो वर्षीय पोती तथा उनके किराएदार की छह वर्षीय बेटी और आठ वर्षीय बेटा बीती रात को घर पर एक तसले में आग जलाकर ताप रहे थे। तभी अचानक बच्चों के कपड़ों में आग लग गई, जिससे बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। चीख पुकार सुनकर बच्चों की मां वहां पहुंची लेकिन वह आग नहीं बुझा सकीं। उन्होंने बताया कि तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर दो वर्षीय बच्ची की देर रात को और छह वर्षीय बच्ची की शुक्रवार सुबह मौत हो गई,वहीं तीसरे बच्चे की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *