कोदो के तीस और कुटकी के मिलेंगे चालीस रूपये

कोदो के तीस और कुटकी के मिलेंगे चालीस रूपये

जन जातीय कार्य मंत्री, विधायक बांधवगढ और कलेक्टर ने किसानो को वितरित किए बीज

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
मप्र सरकार ने जिले मे मोटे अनाज की खेती को प्रोत्साहन देने के लिये अनेक कदम उठाये हैं। इनमे किसानो को उन्नत बीज के सांथ उपज का बेहतर मूल्य शामिल है। उक्ताशय की जानकारी गत दिवस शासन के जन जातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुर्नवास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कलेक्टर परिसर उमरिया मे दी। इस मौके पर मंत्री श्री शाह, विधायक बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण ङ्क्षसह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, वनमण्डलाअधिकारी विवेक ङ्क्षसह, सीईओ जिला पंचायत अभय ङ्क्षसह ने 30 बैगा कृषकों को चार-चार किलो कोदो एवं 10 बैगा कृषकों को कुटकी के बीज वितरित किये। लाभान्वित किसानो मे रामकली पति भल्लू बैगा, सग्गू, रामलाल, बोडा बैगा, डोमारी बैगा, विशाल बैगा आदि शामिल है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह उन्नत बीज हैं, इसे सम्हालकर रखें, ताकि अगले साल के लिये व्यवस्था बनी रहे।

श्री अन्न को प्रोत्साहित करने महासंघ गठित
उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया ने बताया कि श्री अन्न को प्रोत्साहन देने महासंघ का गठन किया गया है, जिसका नाम श्री अन्न प्रोत्साहन कृषक उत्पादन संगठन है। महासंघ इस वर्ष एफपीओ के माध्यम से कोदो एवं कुटकी का क्रय करेगा। इस हेतु किसानो को 20 रूपये प्रति किलो की दर से कोदो और 30 रूपये प्रति किलो की दर से कुटकी का भुगतान किया जायेगा। इसके अलावा राज्य शासन स्तर की ओर से ऐसे किसानो को 10 रूपये प्रति किलो की दर से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से भुगतान की जायेगी। इस तरह से किसानो को कोदो का प्रति ङ्क्षक्वटल तीन हजार रूपये तथा कुटकी के लिये प्रति ङ्क्षक्वटल चार हजार रूपये प्राप्त होंगे।

वन चेतना केंद्र का निरीक्षण
अपने जिला प्रवास के दौरान जन जातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने बांधवगढ ताला मे वन चेतना केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने व्यवस्थाओं के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इनमे सुधार करने के निर्देश दिए। श्री शाह ने कहा कि चेतना केंद्र का विस्तार कर मध्यम वर्गीय परिवारों तथा ट्राईबल क्षेत्र के लोगों को टाइगर रिजर्व मे कम बजट पर सुविधा दी जाय। जन जातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि आगामी 1 नवंबर को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर इस वर्ष 7 नवंबर तक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे व्यापार मेला लगाया जाय। जो बांधवगढ़ व्यापार मेले के नाम से प्रसिद्ध होगा। मेले मे पर्यटक एक दिन की जगह तीन दिन और अधिक रूकेगे और आदिवासी कल्चर के संबंध मे जानकारी लेंगे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, उप संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व पीके वर्मा, वनमंडलाधिकारी विवेक ङ्क्षसह, उपायुक्तजन जातीय विभाग श्रीमती उषा ङ्क्षसह, सहायक आयुक्तजन जातीय कार्य विभाग अखिलेश पांडे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *