कड़ी सुरक्षा के बीच बांधवगढ पहुंचा अब्दुल्ला परिवार
उमरिया। जम्मू-कश्मीर की सियासत मे अहम स्थान रखने वाले सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्द़ल्ला का परिवार कल जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान पहुंचा। जेड प्लस प्राप्त होने के कारण उन्हे कड़ी सुरक्षा के बीच जिले की सीमा से ताला लाया गया। इस दौरान किसी को भी उनके नजदीक जाने की छूट नहीं थी। जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ भ्रमण करने आये लोग अब्दुल्ला परिवार के सदस्य हैं, जिसकी वजह से प्रशासन द्वारा विशेष सावधानी और सतर्कता रखी जा रही है। बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री के परिजन कुछ दिन यहां रह कर बांधवगढ़ के सुरम्य जंगलों, प्राकृतिक सौंदर्य और दुर्लभ वन्य जीवों के दीदार का लुत्फ उठायेंगे।