कट्टा अड़ाकर डीजल लूटने वाला गिरोह पकड़ाया

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। सड़क में दौड़ रहे बड़े  वाहनों में डीजल चोरी करने वाले गिरोह को जिले की सोहागपुर पुलिस ने धर दबोचा है । ये गिरोह आने जाने वाले राहगरी बड़े वाहन   चालकों को कट्टा अड़ाकर वाहनों से डीजल चोरी कर फरार हो जाता था, जो कि लंबे समय से फरार चल रहा था ,जिसे सोहागपुर पुकिस ने धार दबोचा है। यूपी के चित्रकूट के अहरी बाना मऊ निवासी फूलचन्द्र पासवान ने  7 सितंबर को सोहागपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ट्रक क्रमांक UP 70 GT 2542 में ईंट लेकर आया था, जो शहडोल- बुढार हाईवे रोड
मे आरटीओ ऑफिस के पास पूरा ईंट खाली न हो पाने से वहीं पर ट्रक खड़ा करके उसी ट्रक में सो रहा था। रात्रि करीब 1.30 बजे आहट मिलने पर ट्रक से नीचे उतरकर देखा तो ट्रक की टंकी के पास डीजल चोरी करने के लियेमोटर साईकल लिये दो व्यक्ति खड़े थे। उसी समय सफेद रंग की बोलेरो में 4 व्यक्ति और आ गये। जिसमें से एक व्यक्ति कट्टा निकालकर धमकी दिया कि डीजल टंकी की चाबी दो नहीं तो गोली मार देंगे । फिर वे लोग ट्रक की टंकी से करीब 200 लीटर डीजल चोरी करके भाग गये थे। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सोहागपुर मे धारा 395 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था |इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि डीजल चोर गिरोह शहड़ोल- बुढार मार्ग पर गाड़ियों से डीजल चोरी करने के फिराक में घूम रहे है । मुखबिर की सूचना पर सोहागपुर पुलिस ने  8 दिसम्बर को  पीछा कर राकेश अग्रवाल की क्रेशर के पास संदेही बादल लोनी को मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की गई । जिसपर उसके द्वारा अपने साथियों लल्ले लोनी, पवन लोनी, घनश्याम लोनी, टीकम लोनी निवासी सेमरा एवं छोटू लोनी व किशन लोनी दोनों निवासी सिलपुर, जिला अनूपपुर के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया । आरोपियों के पास से एक सफेद रंग की बोलेरो, एक काले रंग की पल्सर मोटर साईकल, चार 50-50लीटर के प्लास्टिक के गैलन पाइप, चोंगा एवं डीजल आदि कुल कीमती करीब  ग्यारह लाख रूपये का बरामद कर आरोपियों बादल लोनी , पवन लोनी , लल्ले उर्फ शिवकुमार लोनी  तीनों निवासी ग्राम सेमरा टिकुरीटोला थाना बुढार जिला शहडोल को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है। उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध शहडोल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी जैसे गंभीर प्रवृत्ति के कई अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं। प्रकरण के अन्य फरारआरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *