कच्ची शराब पीकर सो गए 24 हाथी

ओडिशा के जंगल में गांव वालों ने ड्रम बजाकर जगाया

भुवनेश्वर। ओडिशा के जंगल में 24 हाथी महुआ वाली शराब पीकर कई घंटे गहरी नींद में सोते रहे। जब पास के एक गांव के लोग महुआ से शराब बनाने के लिए जंगल में आए, तो उन्होंने देखा कि हाथियों के झुंड ने महुआ के फूलों वाला पानी पी लिया था और गहरी नींद में थे। गांव वालों ने उन्हें उठाने की बहुत कोशिश की, लेकिन हाथी नहीं उठे। आखिरकार उन्हें ड्रम बजाकर उठाया गया। दरअसल, ओडिशा के केओनझार जिले में शिलीपदा गांव के लोगों ने पटाना फॉरेस्ट रेंज के जंगल में बड़े मटकों में महुआ के फूल पानी में भिगा रखे थे। इन्हीं से शराब बनाई जानी थी। जब गांव वाले सुबह के करीब 6 बजे महुआ बनाने जंगल में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 24 हाथी वहां सोए हुए थे।वहां सारे मटके फूटे पड़े थे और पानी गायब था। इससे गांववालों को समझ आया कि हाथी नशीला पानी पीकर सोए थे। गांववालों ने हाथियों को उठाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं उठे। इसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को सूचना दी गई।फॉरेस्ट रेंजर घासीराम पात्रा ने बताया कि जब वे वहां पहुंचे तो हाथियों को उठाने के लिए ड्रम बजाने पड़े। हाथी उठे और जंगल में अंदर चले गए। हालांकि फॉरेस्ट ऑफिसर को इस बात का शक है कि हाथी महुआ वाला पानी पीकर नशे में थे। उनके मुताबिक, इस बात की संभावना है कि हाथी वहां सिर्फ आराम कर रहे थे। गांववालों का कहना है कि उन्होंने फूटे हुए मटकों के पास हाथियों को नशे की हालत में सोते हुए ही देखा था।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *