कचरा फैलाने वाले दुकानदारों के कटे चालान
उमरिया। नगर पालिका परिषद टीम द्वारा शहर मे कचरा फैलाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले के नेतृत्व मे नपा अधिकारियों व कर्मचारियों ने भ्रमण के दौरान पाया कि कुछ दुकानदार दुकानो का कचरा डस्टबिन की बजाय रोड पर फेंक रहे हैं। जिस पर खण्डेलवाल मेंस वेयर, मां भवानी पुस्तक भंडार, नमन फु टवेयर, बगडिय़ा अप्लाई, रॉयल मेडिकल एवं शिव मेडिकल सहित कुल 8 दुकानदारों के चालान काटे गये सांथ ही उन्हे कचरा व्यवस्थित तरीके से डस्टबिन मे रखने व स्वच्छता संबंधी समझाईश दी गई।