कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा आज से
उमरिया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 की कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। सभी शासकीय हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों मे कक्षा 11वीं की परीक्षा आज 15 मार्च से प्रारंभ होगी। परीक्षा सुबह 8.30 से 11.30 के बीच आयोजित की जाएंगी। प्रथम दिन 15 मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा संपन्न होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष मे प्रात: 8 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष मे प्रात: 8.15 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर सभी विद्यार्थियो को अपने नाक, मुंह को मास्क, नाकाब, कपड़े से ढंक कर रखना एवं फ्रि जिकल डिस्टेंस नियमों का पालन करना सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। समस्त श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को 20 मिनिट प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त समय एवं लेखक की सुविधा प्रदान की जावेगी।