कुएं मे तैरती मिली महिला की लाश
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदी मे गत दिवस एक महिला की कुएं मे गिर कर दर्दनाक मौत हो गई। गांव के डोंगरिया टोला निवासी इस महिला का नाम सावित्री पति मुकेश केवट 36 बताया गया है। जानकारी के अनुसार सावित्री शुक्रवार की सुबह घर से नहाने तथा कपड़े धोने के लिये कुएं पर गई थीं। जब गांव की कुछ महिलायें वहां पहुंची तो पास ही कपडे आदि पडे हुए थे। जब उन्होने कुएं के अंदर झांका तो उन्हे महिला की लाश तैरती दिखी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने मृतका के शव को बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी। इस हादसे के बाद मृतका के परिवार मे मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की विवेचना शुरू की है।