बांधवभूमि, रामाभिलाष
मानपुर। पर्यावरण, वन, और वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु प्रयासरत बांधवगढ़ फाउंडेशन की प्रबंध न्यासी तथा टीसीसी की स्टेट कोऑर्डिनेटर वंदना द्विवेदी ने नागरिकों से होली पर कंडे का दहन कर पर्यावरण संरक्षण मे योगदान देने की अपील की है। उन्होने कहा कि एक तरफ प्रदूषण की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है, वहीं दूसरी और त्यौहारों पर हो रहे केमिकलयुक्त सामग्री के उपयोग ने इसे और भी गंभीर कर दिया है। हालात को भयावह होने से रोकने के लिये जरूरी है कि हम सभी अपनी जीवनचर्या मे परिवर्तन लायें। इसकी शुरूआत होली पर गोबर के कंडो से होली जलाने से करें। होलिका मे कपूर, सूखी नीम की पत्तियां भी डालें, इससे वातावरण शुद्ध होगा और बीमारियों से निजात मिलेगी। श्रीमती द्विवेदी ने कहा कि होलिका के नाम पर हर साल हजारों हरे-भरे वृक्ष काट दिये जाते हैं। जिससे ग्लोबल वार्मिग जैसी दिक्कतें खड़ी हुई हैं। इसके अलावा बाजारों मे बिक रहे जहरीले कलर की बजाय हर्बल और फूल पत्तियों से बने प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करना चाहिये जो तवचा के लिये लाभकारी हैं। सांथ ही आंख जैसे संवेदनशील अंगों के लिये भी सुरक्षित है।
कंडो की होलिका दहन कर बचायें पर्यावरण:वंदना
Advertisements
Advertisements