ओवरलोडिंग पर रोक लगाने ऊर्जा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ओवरलोडिंग पर रोक लगाने ऊर्जा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। राखड़ ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन बिरसिंहपुर पाली ने शासन से ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। एसोसियेशन ने गत दिवस पाली प्रवास पर आये प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंप कर बताया कि मध्यप्रदेश के पॉवर प्लांटों से लगातार ओवरलोड राखड़ का परिवहन किया जा रहा है। इससे सडकें खराब हो रही हैं वहीं आये दिन दुर्घटनायें भी हो रही हैं। संगठन के अध्यक्ष रवि मिश्रा ने मंत्री से आग्रह किया कि ऐसी खतरनाक स्थिति को देखते हुए पॉवर प्लांटों से हो रही ओवरलोडिंग को रोकने संबंधित कलेक्टरों को निर्देशित किया जाय। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने एसोसियेशन को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर राकेश सिंह, अनिल यादव, विजय गुप्ता, विकास सोनी, राजन सोनी, रमेश विश्वकर्मा, सूर्या अवधिया, राकेश शिवहरे, सौरभ खंडेलवाल, हिमांशु शिवहरे, दादूराम विश्वकर्मा, दीपक सरकार, दीपक भारती, जितेंद्र गुप्ता, हितेंद्र सिंह, केके जायसवाल, महेंद्र सिंह, महेंद्र गुप्ता, वैभव अग्रवाल, गोलू सिंह, अजय मिश्रा, प्रदीप अग्रवाल सहित पदाधिकारी एवं वाहन मालिक मौजूद थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *