- डीएनएस अस्पताल की लिफ्ट में 15 की जगह 20 लोग सवार थे
- पूर्व सीएम के साथ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा भी थे साथ
इंदौर। डीएनएस अस्पताल में रविवार को लिफ्ट गिरने से पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा बाल-बाल बच गए। घबराहट की वजह से पूर्व सीएम की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में ही उनका ब्लड प्रेशर चेक कराया गया। हादसा ओवरलोड होने की वजह से हुआ। लिफ्ट की क्षमता 15 लोगों की थी, जबकि उसमें 20 लोग सवार थे। कमलनाथ समेत कांग्रेस नेता अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल का हालचाल जानने गए थे। इंदौर में चल रहे संभागीय सम्मेलन में कमलनाथ समेत प्रदेशभर के नेता जुटे हुए थे। इस दौरान कमलनाथ को पता चला कि पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल इंदौर के डीएनएस अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद कमलनाथ, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, विशाल पटेल अन्य नेताओं के साथ दोपहर 4 बजे उन्हें देखने पहुंचे। दूसरी मंजिल पर जाने के लिए वे लिफ्ट में सवार हुए, लेकिन लिफ्ट कुछ ऊपर उठकर नीचे गिर गई। हादसे के बाद अचानक अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। लिफ्ट के इंजीनियर को भी बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन घबराहट में कमलनाथ की तबीयत खराब हो गई। अस्पताल में ही उनकी जांच की गई।
Advertisements
Advertisements