आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और बचाव दल ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हादसा आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के सुहवल इलाके में हुआ। मऊ जिले के लोग एक मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत करने गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के एक गांव में गए थे। सभी लोग शनिवार की भोर मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वाहन से वापस मऊ स्थित अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ। सुहवल इलाके में ओवरटेकिंग के दौरान ट्रक और बोलेरो के साथ जाइलो की टक्कर हो गई।
ओवरटेकिंग के दौरान ट्रक, बोलेरो और जाइलो में हुई टक्कर, 4 लोगों की मौत, सात घायल
Advertisements
Advertisements