उमरिया। जिले के पाली जनपद क्षेत्र के ग्राम ओदरी और बघेली से जमकर अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है। इस दिशा मे गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा जिसका फ ायदा रेट चोर उठा रहे हैं। बताया गया है कि इस क्षेत्र मे कई जगह से रेत निकाली जा रही है। चौधरी बकेली से होकर यह रेत बिरसिंहपुर पाली और मानपुर तक पहुंचती है रात भर अवैध उत्खनन किया जाता है और रात मे ही रेत को भंडारण तक भी पहुंचा दिया जाता है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक कुछ बाबू रेत की खदान चला रहे हैं। कई ट्रैक्टर रेत यहां से निकाली जाती है और पुलिस के संरक्षण मे इस रेत को सुरक्षित पहुंचा दिया जाता है। यह पूरा क्षेत्र रेत माफि या के कब्जे मे है और इस दिशा मे पुलिस भी गंभीरता से ध्यान नहीं दे रही है। बताया गया है कि चौधरी के आगे से सोन नदी और मुन्ना का संगम स्थल जहां पर है वहां से रेत निकाली जाती है और जंगल के रास्ते रेत को पहले बकेली लाया जाता है और फि र स्कूल के बगल वाले रास्ते से पाली पहुंचा दिया जाता है। वहीं दूसरी तरफ मानपुर तक यहां से रेत पहुंचाई जा रही है। बताया गया है कि रेत का कारोबार सुनियोजित ढंग से हो रहा है यही कारण है कि अभी तक यहां कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
ओदरी, बकेली से निकल रही अवैध रेत
Advertisements
Advertisements