भारी मात्रा में नशीली दवाओं का जखीरा हुआ जप्त, 8 के खिलाफ मामला दर्ज, 5 गिरफ्तार, 3 फरार
शहडोल/सोनू खान। शहडोल के लोगो के लिए पुलिस द्वारा जारी किया गया नंबर वरदान शाबित हो रहा तो वही नशे के करोबारियों के लिए मुशीबत का शबब बना हुआ है। शहडोल पुलिस ने नशे के खिलाफ के सोसल मीडिया में एक नम्बर जारी किया है। जिसका नतीजा नशे के खिलाफ शहडोल पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। जिले के ब्यौहारी पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत भारी मात्रा में नशीली दवाओं का जखीरा व मादक पदार्थ गांजा, व गांजे के पौधे बरामद कर 5 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। वही 3 फरार है। जिनकी पुलिस तलास कर रही है । नशे के खिलाफ जिले में अब तक 22 प्रकरण दर्ज कर 8 लाख कीमती मादक पदार्थ जप्त किया जा चुका है । शहडोल जिले को नशा मुक्त बनाने के दिशा में शहडोल पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के खिलाफ एक 7587636166 नंबर जारी किया है। जिसका नतीजा नशे के कारोबार करने वालो की लगातार शहडोल पुलिस के पास सूचनाएं आती रही , पुलिस ने अभियान चलाकर एक नबर जिले के कई थानों में बड़ी कार्यवाही की है। ऐसे ही नशे के खिलाफ जिले के ब्यौहारी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बेल्ला चर्मकार, सुबेलाल चर्मकार, मंगलदीन चर्मकार, जानू, मोहन प्रजापति, सत्येंद्र गुप्ता, रेखा दहिया , राकेश जैसवाल, के खिलाफ मामला दर्ज कर 5 को गिरफ्तार कर लिया है । वही 3 अभी भी फरार है । जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । इन सभी नशे के करोबारियों के पास से कुल 1481 शीशी नशे की प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बरामद किया है ।
लाखों का मशरुका जप्त
कर कार्यवाही की गई है। वही 900 ग्राम गांजा व 8 गांजे के पौधे व मोटरसाइकिल जप्त कर कार्यवाही की गई है। नशे के खिलाफ जिले में अब तक 22 प्रकरण दर्ज कर 8 लाख कीमती मादक पदार्थ जप्त किया जा चुका है । इस नशे के कारोबार में महिलाए भी शामिल है । नशे के खिलाफ जिले में लगातार हो रही कार्यवाही से नशेड़ियों की कमर तोड़ के रख दी है।
Advertisements
Advertisements