एसपी बनी शिक्षिका, तो कलेक्टर विद्यार्थी
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्ध और पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने किया मेढ़की शाला का निरीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने गत दिवस जिले के दूरस्थ, सीमांत ग्राम मेंढ़की का दौरा किया। दोनो प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव की शाला मे पहुंच कर विद्यार्थियों से शिक्षण और मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता एवं नियमित वितरण की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होने विद्यार्थियों से पिकाक (मोर) की अंग्रेजी मे स्पेलिंग ब्लैकबोर्ड पर लिखवा कर उनके शैक्षणिक गुणवत्ता की पड़ताल की। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने स्कूल मे शिक्षक का रोल निभाते हुए विद्यार्थियों को नियमित स्कूल आने, साफ -सफाई, शिक्षकों के निर्देशों का पालन करनें, अपने से बड़ो का आदर करने, बूढ़े=बुजुर्गो की मदद करने तथा स्कूल मे दिये जाने वाले होमवर्क का अभ्यास करने की समझाईश दी। इस दौरान कलेक्टर एवं एसडीएम पाली भी विद्यार्थियों के साथ बैठकर एसपी का अनुसरण करते दिखे।