एसपी ने सपत्नीक की मां ज्वाला की आराधना
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने गत दिवस सपत्नीक शक्तिपीठ मां ज्वालाधाम उचेहरा पहुंच कर माता महाकाली की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर मंदिर के संस्थापक, प्रथम पुजारी बड़े महाराज जी ने माता की चुनरी भेंट कर एसपी व उनकी पत्नी का अभिवादन किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा मंदिर प्रांगण मे कन्याओं को चुनरी, महावार आदि चढ़ा कर भोजन कराया। तदोपरांत भंडारे में शमिल होकर अपने हाथों से भक्तों को प्रसाद परोसा और स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर प्रबंधन समिति के मुताबिक मंदिर परिसर मे कलश स्थापना आज 4 अप्रेल 2022, को रात्रि 9 बजे की जायेगी। जबकि जवारा कलशों का विसर्जन 12 अप्रेल को होगा। इसी दिन रात्रि 8.30 बजे भजन गायक संजीवन टांडिया छत्तीसगढ़ द्वारा देवी जागरण कराया जायेगा। समस्त धर्मानुरागी नागरिकों से कार्यक्रमो मे पहुंच कर पुण्यलाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।