एसपी ने टीआई को भी किया सस्पेंड

पुलिस अभिरक्षा से 307 के मामले का आरोपी हुआ था फरार
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के कोतवाली पुलिस की कस्टडी से ३०७ के मामले का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उस मामले में शहडोल एसपी ने एक एसआई, दो ईएसआई और एक आरक्षक पर निलम्बन की कार्यवाही के बाद आज कोतवाली थाना प्रभारी पर भी निलम्बन की कार्यवाही की है। पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी का २४ घंटा बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस के हाथ कोई सुराग नही लग पाया था। शायद यही कारण रहा कि एसपी ने ४ पुलिस कॢमयों को सस्पेंड करने के बाद टीआई को भी सस्पेंड कर दिया। कोतवाली अंर्तर्गत महावीर आईएटीआई के पास पैसा लेनदेन के मामले में चाकू से हमला करने वाला आरोपी बबलू बैगा पुलिस अभिरक्षा से भागने के मामले में एमपी प्रतीक कुमार ने एक दिन पहले १४ जनवरी को एसआई गोविंद भगत, एएसआई राम नाथ संत, एएसआई बम भोला और आरक्षक सुनील के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी, २४ घंटा बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस के हाथ कोई सुराग नही लग पाया था , शायद यही कारण रहा कि एसपी ने आज कोतवाली थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला को भी सस्पेंड कर दिया। एसपी ने पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए आरोपी पर ५ हजार के इनाम की घोषणा की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *