कलेक्टर एकादश ने पत्रकार इलेवन को हराकर जीता मैत्री मैच
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे आगामी 13 से 15 अगस्त के दौरान संचालित होने वाले घर-घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित गतिविधियों के तहत शनिवार को स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम मे कलेक्टर इलेवन तथा पत्रकार इलेवन के मध्य तिरंगा अभियान मैत्री मैच खेला गया। कलेक्टर इलेवन के कप्तान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा उप कप्तान पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा रहे। जबकि पत्रकार इलेवन के कप्तान अरूण त्रिपाठी तथा उप कप्तान मान सिंह थे। अंपायर की भूमिका का निर्वहन शैलेंद्र मिश्रा तथा महेश रजक ने किया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही पत्रकार इलेवन की शुरुआत अच्छी रही। संतोष द्विवेदी तथा मान सिंह शानदार पारियों की मदद से टीम ने निर्धारित 12 ओवर मे 9 विकेट पर 57 रन बनाए। कलेक्टर इलेवन की कड़ी फील्डिंग की वजह से पत्रकार बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल पा रहे थे। इसी बीच पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने नामुमकिन सा कैच लेकर मैच का रुख ही बदल दिया। खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रवींद्र हार्डिया ने चार विकेट लिए वहीं सीएमओ एसके गड़पाले ने बेहतर फील्डिंग का नमूना पेश किया।
कलेक्टर-एसपी ने की ओपनिंग
57 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कलेक्टर इलेवन की ओर से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ओपनिंग के लिए मैदान मे आये। कलेक्टर ने 3 रन बनाए तथा दीपक यादव का शिकार बने। जबकि पुलिस अधीक्षक ने उम्दा बैटिंग का प्रदर्शन किया तथा मैदान के चारों ओर रनो की बरसात करते हुए अपनी टीम के खाते मे 28 रनों का योगदान दिया। डॉ. रूहेला ने 14 रन बनाये। रोमांचक हो रहे मैच को अंतत: कलेक्टर इलेवन ने 4 विकेट से जीत लिया। पुलिस अधीक्षक को मैन आफ द मैच चुना गया।
जिलेवासियों से की अपील
इसके पूर्व सभी खिलाडिय़ों ने देश की शान का प्रतीक तिरंगा झण्डा हाथों मे लेकर मैदान मे प्रवेश किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने जिलेवासियों से तिरंगा अभियान मे सक्रिय भूमिका का निर्वाह करते हुए हर घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की। खेल का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मैत्री मैच मे जिले के खेल प्रेमी लोगों, खिलाडिय़ों, पत्रकार, जन अभियान से जुड़े लोगों ने सहभागिता निभाई, मैच का आयोजन जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नगर पालिका उमरिया तथ पत्रकारों के सहयोग से किया गया।
एसपी के कैच ने बदला मैच का रूख
Advertisements
Advertisements