एसपी इलेवन ने दी पत्रकारों को शिकस्त
10 ओवर मे ही जीता मैच, पुलिस लाईन ग्राण्ड मे हुई भिड़ंत
उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन मे खेला गया मैत्री क्रिकेट मैच एसपी इलेवन ने जीत लिया है। दोनो टीमों के बीच हुए 15-15 ओवरों के मैच मे पत्रकार इलेवन के कप्तान अरूण त्रिपाठी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, परंतु एसपी इलेवन के कप्तान वीके शाहवाल की फील्ड जमावट और चातुर्य के आगे उनकी टीम पस्त नजर आई। पत्रकार टीम के बल्लेबाज अभिनव, दीपक, मानसिंह, अरुण पांडे, राजा तिवारी, संतोष द्विवेदी और दीपक दर्दवंशी ने संघर्ष करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 69 रन का स्कोर खड़ा किया। 70 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपी इलेवन टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज अखिलेश पांडे सस्ते मे आउट हो गए। जिसके बाद आये राहुल सिंह परिहार ने जोरदार बैटिंग करते हुए 26 रन बनाए। राहुल ने लगातार दो गेंदों पर 2 छक्के भी मारे। इस प्रकार एसपी इलेवन की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 10 ओवर मे 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया। उनकी टीम के बल्लेबाज अरुण पांडे को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जबकि राहुल सिंह परिहार को पत्रकार एजाज खान एवं थाना प्रभारी चंदिया राघवेंद्र तिवारी द्वारा उनके द्वारा लगाए गए दो छक्कों के लिये 400 रूपये की घोषणा की गई। पुरस्कार पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल द्वारा प्रदान की गई।
कलेक्टर ने भी दिखाये हांथ
मैत्री मैच के मुख्य अतिथि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मैदान मे पहुंच कर टॉस की प्रक्रिया पूरी कराई। सांथ ही खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर द्वारा अभ्यास करते हुए बल्लेबाजी का शानदार मुजाहिरा भी किया।
एसपी इलेवन ने दी पत्रकारों को शिकस्त
Advertisements
Advertisements