एसपी ने बच्चों से पूछा-किसे कहते हैं अपराध

एसपी ने बच्चों से पूछा-किसे कहते हैं अपराध

आरसी स्कूल मे बच्चों को पढाया सही-गलत का पाठ, बताये परिस्थितियों से निपटने के गुर

बांधवभूमि न्यूज 

मध्यप्रदेश

उमरियापुलिस द्वारा बच्चों की सुरक्षा एवं समाज मे महिलाओं का सहयोग, सम्मान तथा समानता पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां लगातार आयोजित की जा रही हैं। इसी कडी मे पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने गत दिवस नगर के आरसी हायर सेकेण्डरी स्कूल मे पहुंच कर बच्चो को जागरूकता का पाठ पढ़ाया। उन्होने सीधे बच्चों से ही अपराध की परिभाषा पूंछ कर कहा कि कौन सी बात गलत है, कौन सी सही। सांथ ही बताया कि यदि गलत हो रहा है तो क्या करें। समाज मे कैसे कोई पीडि़त इन समस्याओं को झेलती है। एसपी ने कहा कि शुरूआत मे पीडि़त को यह बिल्कुल भी पता ही नही होता कि उसके साथ जो हो रहा है वह गलत है। बच्चे उसेे नार्मल समझ कर अपनी दिनचर्या आगे बढ़ाते रहते हैं, परंतु धीरे-धीरे जब यह हरकत डर और दर्द मे तब्दील हो जाती है, तब कही एहसास होता है कि उनके साथ कहीं न कहीं गड़बड़ी हो रही है। फिर बच्चो को यह समझ नही आता कि इस परिस्थिति मे वे क्या करें। शर्मिंदिंगी या सामाजिक डर या बदनामी के कारण वे अपनी आपबीती किसी से शेयर तक नही करते। जिससे उनके जीवन मे काफी दिक्कते आने लगती हैं। यहां तक कि उनका सब-कुछ रूक सा जाता है। इन हालात मे कई बच्चे किसी से बात करने की बजाय गलत कदम उठाना आसान समझते हैं।

गुड टच-बेड टच का अंतर
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती नायडू द्वारा प्रत्येक परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने और समझने के सांथ बच्चों को कई महत्वपूर्ण बातें समझाते हुए उनके बाडी पार्ट्स के नाम, किसके द्वारा कब छूना गलत और कब सही है, किशोरावस्था मे प्रवेश कर रहे बच्चों की उम्र के अनुसार हित-अनहित के संबंध मे विस्तारपूर्वक समझाईश दी गई।

शार्ट फिल्म दिखा कर किया जागरूक
उन्होने छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिये एकाग्रता के सांथ पढ़ाई, सही भोजन एवं शरीर की साफ-सफाई जरूरी है। इस पर विशेष ध्यान दें। वर्तमान मे बढ़ रहे सायबर अपराधो से बचाव के लिये मोबाइल का सीमित उपयोग करें। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा शासन की मंशानुरूप महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के लिये जिले भर मे अभियान चलाया गया है। इसके तहत स्कूलों मे विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिनमे पुलिस अधीक्षक स्वयं शिरकत कर बच्चों से वृहद चर्चा कर रही हैं। आरसी स्कूल मे संपन्न कार्यक्रम के दौरान बच्चो को शार्ट फिल्म दिखा कर अपराधों से बचाव के अलावा स्कूल प्रबंधन को बच्चो के परिवहन मे लगे वाहनो की सुरक्षा दुरूस्त रखने के बारे मे समझाईश दी गई।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *