पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने दिये निर्देश, तीन आरोपी कोर्ट मे पेश
उमरिया। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम घंघरी के जमुना पेट्रोल पंप पर बीते 30 अगस्त की रात हुई मारपीट की घटना के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर दिया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना वाली रात करीब 11.30 बजे अविनाश राव एवं राजा बर्मन नामक युवक बाईक पर वहां पहुंचे और पेट्रोल पंप के कर्मचारी रवि मरावी से मोबाईल मांगी। मोबाईल नहीं देने पर उन दोनो ने रवि के सांथ गाली-गलोज और मारपीट की। इसी बीच अविनाश और राजा ने फोन करके अन्य साथियों को भी बुलवा लिया। जिसके बाद सबने मिल कर कर्मचारियों से मारपीट की, पंप तोड़-फोड़ दिया और तथाकथित रूप से पेट्रोल-डीजल के बिक्री की रकम भी छीन ली। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली उमरिया मे 6 आरोपियों के विरूद्ध धारा 395, 323, 294, 427, 506, 34 एवं 3 (1) द, ध, 3 (2) , 5, एससी, एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने मामले के विवेचना की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केके पाण्डेय को सौंपी है।