एसडीएम बांधवगढ़ ने की जनसुनवाई
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई मे गत दिवस एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर जनता की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण भी कराया। जनसुनवाई मे ग्राम रहठा से आए रामकृपाल दाहिया ने टेलीफोन टावर कंपनी द्वारा किराये का भुगतान नही करनें की शिकायत दर्ज कराई। इसी तरह ग्राम अखड़ार से आए संतोष कोल ने जमीन पर जबरन कब्जा, अभिनव द्विवेदी पाली ने क्रय की गई भूमि के नमांतरण की अनुमति देने, ग्राम बघवार से आए बाला सिंह ने पुस्तैनी रूप से कब्जे की जमीन पर पट्टा दिलाने, सुमित्रा यादव वार्ड नंबर 15 नौरोजाबाद तथा शिवलाल ग्राम तखतपुर ने वर्षा के दौरान घर गिर जाने पर राहत राशि दिलाने तथा ग्राम महरोई से आए रामचरण ने राजस्व विभाग द्वारा रिकार्ड सुधार करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।