एसडीएम ने सील कराया बैंक

एसडीएम ने सील कराया बैंक
कोरोना गाईड लाईन का पालन न करने पर की गई कार्यवाही
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर की सेंट्रल बैंक शाखा मे ग्रांहकों की भीड़ और सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन करने पर एसडीएम सुश्री नेहा सोनी द्वारा संस्था को सील करा दिया गया है। हलांकि कुछ घंटे बाद शाखा को पुन: खोलने के निर्देश दिये गये। इस दौरान बैक के अधिकारियों को जम कर फटकार लगी। बताया गया है कि सोमवार को बैक मे लोगों का भारी हुजूम लगा हुआ था। कई लोगों ने तो मास्क ही नहीं पहना हुआ था जबकि सोशल डिस्टेन्ंिसग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। तभी क्षेत्र का भ्रमण कर रही एसडीएम एवं सीएमओ आभा त्रिपाठी वहां से गुजरीं। यह नजारा देख कर अधिकारियों ने वाहन को रूकवा कर हालात का जायजा लिया। एसडीएम ने बैंक के अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश देते हुए पहले भीड़ को तितर-बितर कराया फिर कोरोना गाईड लाइन का पालन न करने पर बैंक को तीन घण्टे के लिए सील कर दिया। एसडीएम सुश्री सोनी ने बैक प्रबंधन को भविष्य मे इस तरह की लापरवाही से बाज आने की चेतावनी दी है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *