एसईसीएल मे कबाड़ चोरी करने गए 3 चोरों को शहडोल पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहड़ोल संभाग में कबाड़ चोरों को हौसले इतने बुलंद है कि एसईसीएल परिक्षेत्र में  घुसकर कबाड़ की चोरी के दौरान  सुरक्षाकर्मियों के ऊपर जनलेवा हमला कर कबाड़ की चोरी कर फरार हो जाते है,  ऐसे ही शहड़ोल जिले के एसईसीएल क्षेत्र बंगवार स्टोर में कबाड़ चोरी करने गए 3 कबाड़ियों को जिले की धनपुरी पुलिस ने पकड़ा है ,जिनके पास से चोरी का कबाड़ सहित बाइक जप्त कर कार्यवाही की है। आपको बात दे कि अभी हाल में ही बन्द पडी कोयला खदान में कबाड़ चोरी करने गए 7 लोगो की दम घुटने से मौत हो गई थी, तो वही उमरिया जिले में कबाड़ चोरी करने गए कबाड़ चोरों ने एस आई एफ के जवानों पर जनलेवा हमला कर दिया था । जिले के धनपुरी थानां क्षेत्र में संचालित एसईसीएल बंगवार कालरी के स्टोर टीबाल में कबाड़ चोर अजय सिह, चिंतामणि सिह व हरि यादव दीवाल कूदकर एसईसीएल की मशीनरी पार्ट्स चोरी कर फरार हो गए थे , जिसकी शिकायत एसईसीएल के सुरक्षा प्राभारी ब्रजेश कुमार कचरे ने थाने में दर्ज कराई, शिकायत के आधार पर धनपुरी पुलिस ने उक्त कबाड़ चोरों के खिलाफ़ धारा 457,380,34 के तहत मामला दर्ज के आरोपियो की घेराबंदी कर  गिरफ्तार कर लिया, वही चोरी का  मशीनरी पार्ट्स व चोरी में उपयोग हुई बाइक जप्त कर कार्यवाही की गई है।एसडीओपी धनपुरी अभिनव मिश्रा ने बताया कि एसईसीएल के बंगवार स्टोर में 3 चोरों ने मशीनरी पार्ट्स चोरी कर फरार हो गए थे ,जिन्हें सुरक्षा प्राभारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर 3 लोगो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *