एसईसीएल ने मांगी हड़ताली कर्मचारियों की सूची
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
देश का प्रमुख कोयला उत्पादक कम्पनी एसईसीएल ने गत 16 फरवरी हुई हड़ताल मे शामिल कर्मचारियों की सूची तत्काल मुख्यालय बिलासपुर प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस पत्र मे एक प्रारूप भी संलग्न है। सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधकों को भेजे गये पत्र मे कहा गया है कि 30 जनवरी, 2024 को विभिन्न श्रमिक संघों द्वारा हडताल का नोटिस दिया गया था। चूंकि यह समय तिमाही उत्पादन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, लिहाजा प्रबंधन द्वारा विभिन्न स्तरों पर बैठक आयोजित की गई थी। सांथ ही शीर्ष नेतृत्व ने सभी कर्मचारियों से हडताल पर न जाने की अपील भी की थी, इसके बावजूद कई कर्मचारियों ने 16 फरवरी को हडताल मे भाग लिया, जिससे कंपनी का उत्पादन प्रभावित हुआ। साथ ही राज्य सरकार को भी राजस्व की क्षति हुई। पत्र मे लौटती डाक द्वारा ईमेल के माध्यम से हडताली कर्मचारियों की सूची निर्धारित प्रारूप मे उपलब्ध कराने के लिये कहा गया है।