कुदरी ने दी गोरईया को शिकस्त
एसईसीएल जोहिला क्षेत्र द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियागिता संपन्न
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। एसईसीएल जोहिला क्षेत्र द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत समीपस्थ ग्राम पंचायतों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे चार टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला मैच गोरईया और मलियागुडा तथा दूसरा मैच गिंजरी और कुदरी के बीच हुआ। जिसमे गोरईया तथा कुदरी की टीमें विजयी रहीं। फायनल मुकाबला गोरईया और कुदरी के बीच हुआ, जिसमे कुदरी ने 0-4 से शानदार जीत हासिल की। टूर्नामेंट के समापन समारोह मे मुख्य अतिथि एवं साउथ ईस्टन कोल फील्ड्स जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंधक कैलाश चंद्र साहू तथा विशिष्ट अतिथि एपीएम एनआर प्रसाद के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार, एसओ सिविल प्रवीण कुमार, ईएण्डटी अमित गौतम, पर्सनल मैनेजर कल्याण विनोद कुमार शुक्ला, बीएमएस से राजेश द्विवेदी, सीटू के अमृतलाल विश्वकर्मा, एटक से रमेश सिंह, इंटक से रामकुमार प्रजापति, उमाशंकर तिवारी, मो. नईम आदि कई नागरिक मौजूद थे।