शहड़ोल। अभी हाल में ही कबाड़ चोरी के दौरान बंद कोयला खदान में 7 कबाड़ लोगो की मौत का मामला ठंडा भी नही पड़ा था कि एक बार फिर एसईसीएल क्षेत्र में कबाड़ चोर धावा बोलकर विस्फोटक सामग्री फेक दहसत फैला रहे है। ऐसा ही शहड़ोल जिले के एसईसीएल सोहागपुर अन्तर्गत संचालित अमलाई ओसीएम में तैनात एस आई एस एफ के दो जवानों पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने बम नुमा विस्फोटक सामग्री फेक कर फरार हो गए ,इस दौरान ड्यूटी में तैनात जवान बाल बाल बच गए, जवानों ने मामले की शिकायत धनपुरी थाने में की है। शिकायत के आधार पर धनपुरी पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। आपको बता दे कि एसईसीएल परिक्षेत्र में रखे कबाड़ नुमा पार्ट्स को सक्रिय कबाड़ चोर बड़े स्तर पर चोरी करते है। जिले के जिले के एसईसीएल सोहागपुर अन्तर्गत संचालित अमलाई ओसीएम के डम्फर व पार्किंग सुरक्षा ड्यूटी में तैनात आरक्षक 1815 नीरज सिह कुशवाहा व 1409 मुकेश सोलंकी देर रात दो बाइक सवार बदमासो ने चेन्नई राधा कंपनी कैम्प की ओर जाने वाले रास्ते मे विस्फोटक सामग्री में आग लगाकर उक्त दोनों जवानों की तरफ फेंक दिया, जिससे तेज धमाका हुआ ,हालांकि समय रहते दोनो जवानों ने वहां से समय रहते भागकर अपनी जान बचाई, इस दौरान चारो ओर धुंआ का गुबार छा गया, जिसका फायदा उठाकर दोनो हमलावर बाइक सवार मौके से भाग निकले , इस घटना की शिकायत जवानों ने धनपुरी थाने मी की है। जवानों की शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने अज्ञात बदमासो के खिलाफ़ 456, 336 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।वही इस मामले में जानकरी देते हुए धनपुरी थानां प्राभारी संजय जैसवाल ने जनाकारी देते हुए बताया कि कबाड़ चोरी की नीयत से कुछ लोग गए थे, जो डरावने के लिए पटाखा आया था, शिकायत पर से अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।
Advertisements
Advertisements