रोहतक ।हरियाणा के रोहतक स्थित अग्रसेन चौक पर सामाजिक संगठन चौबीसी परिवार की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान एयर बलून में अचानक विस्फोट होने से पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर सहित आधा दर्जन लोग झुलस गए। ग्रोवर की गर्दन व हाथ की त्वचा और सिर के बाल झुलस गए हैं। जबकि भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर सिंह सिंघल का चेहरा व बाल पूरी तरह झुलसे हैं। हालांकि सांसद अरविंद शर्मा की पत्नी रीटा शर्मा व उनकी बेटी, मेयर मनमोहन गोयल, समाजसेवी एवं उद्योगपति राजेश जैन समेत एक दर्जन लोग बाल-बाल बच गए।चौबीसी परिवार पुरानी अनाज मंडी की तरफ से रविवार को 85 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें सांसद अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, शहर के मेयर मनमोहन गोयल, एलपीएस बोसार्ड के एमडी एवं समाजसेवी राजेश जैन को विशेष तौर पर बुलाया गया था। सांसद अरविंद शर्मा की जगह उनकी पत्नी रीटा शर्मा व बेटी कार्यक्रम में पहुंचीं।बताया जा रहा है कि ध्वजारोहण के बाद आयोजकों की तरफ से मशीन से पुष्प वर्षा शुरू कर दी गई। साथ ही हाइड्रोजन भरे एक दर्जन एयर बलून छोड़ने की तैयारी की गई। अचानक एयर बलून में एक साथ धमाका हो गया। तेज धमाके के साथ निकली आग से आस-पास के लोग झुलस गए। साथ ही टेंट ने भी आग पकड़ ली लेकिन तत्काल उसे आयोजकों ने बुझा दिया। झुलसने वालों में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सहित करीब छह लोग शामिल हैं। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पूर्व मंत्री सहित तीन को प्राथमिक उपचार दिया गया।
हादसा टल गया, गर्दन व हाथ झुलसे : ग्रोवर
अचानक एयर बलून में ब्लास्ट हुआ। कुछ देर तो कुछ समझ नहीं आया। अगले पल देखा तो हाथ व गर्दन पर जलन महसूस हुई। हालांकि बड़ा हादसा टला गया। भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर सिंघल का चेहरा व सिर के बाल ज्यादा झुलसे हैं। मनीष ग्रोवर, पूर्व सहकारिता मंत्री।
मशीन में चिंगारी बनने से पकड़ी गुब्बारों ने आग
अनुमान है कि पुष्प वर्षा करने के लिए मशीन चल रही थी। अचानक एयर बलून ने मशीन से निकली चिंगारी के चलते आग पकड़ ली। एक साथ एयर बलून में धमाका हो गया। किसी को ज्यादा क्षति नहीं हुई। भगवान का शुक्रिया है कि बड़ा हादसा टल गया। विकास गुप्ता, सदस्य चौबीसी परिवार पुरानी अनाज मंडी।