बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक सवार एक परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया, जिसमें पति-पत्नी और एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है। घटना के बाद से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है। डॉक्टर ने शव को मर्चरी में रखावाकर पुलिस को पूरे मामले की सूचना दे दी है। घटना बांदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा रोड पर हुई है। एक परिवार के तीन लोग बाइक पर सवार होकर कार्यक्रम मे शामिल होने मध्य प्रदेश के गौरिहार थाना क्षेत्र जा रहे थे, तभी रास्ते में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक सवार एक परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायलों को खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे तड़पते पड़ा देखा तो 108 एंबुलेंस को सूचना देकर सभी तीनों घायलों को बांदा जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने पति-पत्नी को देखते ही मृत घोषित कर दिया है, वहीं मासूम बच्चे की हालत गंभीर देखकर कानपुर रेफर कर दिया था। रेफर के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई। डॉक्टर ने तीनों मृतकों के शवों को मर्चरी मे रखवाकर पुलिस को पूरे मामले की सूचना दे दी है।
एमपी के परिवार को यूपी में कार ने कुचला, पत्नी-बच्ची सहित 3 की मौत
Advertisements
Advertisements