मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र मे एमएलसी के लिये आये एक युवक पर कुछ लोगों द्वारा प्राणघातक हमला करने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कुबेर पिता दामोदर सेन 25 अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी किसी बात को लेकर ब्रजेश गुप्ता के सांथ उसका विवाद हो गया और उसने फ रियादी को दांत से काट लिया। जिसकी शिकायत लेकर कुबेर पहले थाने फिर पुलिस के निर्देश पर एमएलसी कराने अस्पताल पहुंचा। इसी दौरान आरोपी लकी गुप्ता एवं उसके पिता राजेश गुप्ता ने उस पर लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे फरियादी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 41, 294, 323, 324, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना मे लिया है।
एमएलसी कराने गये युवक पर प्राणघातक हमला
Advertisements
Advertisements