बिरसिंहपुर पाली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक एवं छात्रा कार्यकर्ताओं ने सभी बहनो से चीनी सामान का बहिष्कार करने व स्वदेशी राखियां बना कर उनका उपयोग करने की अपील की है। छात्रा कार्यकर्ताओ ने कहा कि देश मे हर वर्र्ष लगभग ३५०० करोड़ रूपयों की चीनी राखियां बेची जाती हैं जबकि यह देश भारत के खिलाफ दुर्भावना रखता है। हमारे सैनिक सीमाओं पर उससे संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे मे दुश्मन को लाभ पहुंचाना अनुचित है। सभी बहने घर पर ही राखी बनायेंं या भारतीय राखी खरीद कर मौली धागा बांध लें परंतु अपनी संस्कृति को अन्य देश का व्यापार बनाने से बचें। उनका कहना है कि स्वदेशी राखियां बनाने से देश के व्यापार मे वृद्धि होगी और मूल्यवान विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी। इस प्रचार अभियान मे राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख रेनू हस्तगेन, नगर मंत्री रजनी चौधरी, नगर छात्रा प्रमुख पूजा श्रीवास, सीमा जायसवाल, सहमंत्री पूनम प्रजापति, साक्षी शुक्ला, रंजना विश्वकर्मा, प्रतिभा पटेल, रोशनी सिंह, सपना गुप्ता एवं सभी छात्रा कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान रहा।
एबीवीपी के ने की स्वदेशी राखियों के उपयोग की अपील
Advertisements
Advertisements
I love reading via a submit that can make individuals Imagine. Also, numerous thanks for letting for me to comment!