एप से रीडिंग अपलोड करने वालों को मिलेगा स्मार्ट फोन
नई तकनीक को प्रोत्साहित करने विद्युत विभाग ने घोषित की इनामी स्कीम
उमरिया। विद्युत विभाग ने जिले के उपभोक्ताओं से स्मार्ट बिजली एप के जरिये मीटर रीडिंग अपलोड कर बिल प्राप्त करने की अपील की है। इस तकनीक को प्रोत्साहित करने के लिये स्मार्ट फोन का इनाम भी घोषित किया गया है। म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. (संचा संधा.) संभाग उमरिया के कार्यपालन अभियंता एलके नामदेव ने बताया कि स्मार्ट बिजली एप के माध्यम से स्वयं अपलोड कर वास्तविक रीडिंग का बिजली बिल प्राप्त किया जा सकता है। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये उपभोक्ताओं को सेल्फ फोटो रीडिंग की सुविधा प्रदान की गई हैं। इसके जरिये उपभोक्ता घर बैठे अपने मीटर की रीडिंग स्मार्ट बिजली एप के माध्यम से स्वयं अपलोड कर वास्तविक रीडिंग का बिजली बिल प्राप्त कर रहे हैं।
निकाला जायेगा ड्रा
इस मांह के लिये उपभोक्ता 25 जून 2021 से 27 जून 2021 तक फोटो अपलोड कर माह जून 2021 की वास्तविक रीडिंग कर बिल प्राप्त कर सकते हैं। श्री नामदेव ने बताया कि स्मार्ट बिजली एप के माध्यम से सेल्फ फोटो रीडिंग भेजने वाले उपभोक्ताओं का लकी ड्रॉ निकाला जायेगा। ड्रा मे विजेता को स्मार्ट फोन दिया जायेगा।
कैसे अपलोड करें मीटर रीडिंग
इसके लिये सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर से से स्मार्ट बिजली एप डाउनलोड करें अथवा डाउनलोड करने के लिए कंपनी द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद स्मार्ट बिजली एप मे यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लागिन करें। नए यूजर गेस्ट यूजर विकल्प पर क्लिक करें। मीटर रीडिंग कर फोटो अपलोड पर क्लिक करें। जिसमे 3 विकल्प दिखाई देंगे। यदि शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता हैं तो पहले विकल्प अर्बन मे आईवीआरएस नम्बर दर्ज करें। यदि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता हैं तो दूसरे विकल्प रूरल ईएसए आईवीआरएस नम्बर दर्ज करें। 6 से शुरू होने वाला आईवीआरएस नंबर तीसरे विकल्प मे बिना 6 के दर्ज करें। आपके कनेक्शन का विवरण दिखाई देगा। मीटर की रीडिंग दर्ज करें तथा टेक रीडिंग फोटो विकल्प पर क्लिक कर रीडिंग की फोटो खींचे और अपलोड करे। फोटो अपलोड करने के लिए सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।