शहडोल/सोनू खान। देश भक्ति और जन सेवा की पाठशाला में टे्रनिंग लेने वाले एनसीसी कैडेट्स की अनुशासनहीनता सामने आई है। ट्रेनिंग लेने के बाद लोगों को देशभक्ति और जन सेवा का अनुशासल सीखाने वाले कैडेट्स ही किसी बात पर अनुशासनहीन हो गए।एनसीसी कैडेट्स आपस में बीच सड़क पर ही लात-घूसों और बेल्ट से पिटाई करते हुए नजर आए। जानकारी के अनुसार मामला जिले के प्रसिद्ध रघुराज स्कूल का है। स्कूल में अध्यनरत एनसीसी कैडेट्स स्कूल के बाहर सड़क पर किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते एक दूसरे पर लात घूसों व बेल्ट से मारपीट करने लगे। इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने सबकुछ देखते रहे। किसी ने बीच बचाव कराने की जहमत नहीं उठाई।सड़क पर से गुजरने वाले वाहन सवार भी रूक कर मारपीट को देखते रहे। स्कूल प्रबंधन भी आपस में लड़ रहे उन कैडेट्स को ऐसा करने से नहीं रोका। आपस में ही लड़ रहे सीनियर कैडेट्स ने बाद में बीच-बचाव किया और मामल शांत हुआ। इस मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में शेयर कर दिया है। वीडियो के संबंध में स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में छात्र आपस में ही पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ सीनियर कैडेट्स उन्हें छुड़ाने और मामला शांत कराते हुए भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को लोग लाइक के साथ कमेंट्स भी कर रहे हैं।
Advertisements
Advertisements