एनपीआरएस और विनर क्लब के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

बरगद छांव एकता मंच द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल आज
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व खेलकूद संस्था बरगद छांव एकता मंच द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल आज एनपीआरएस उमरिया और विनर क्लब पाली के बीच खेला जायेगा। बुधवार को हुए दूसरे सेमी फाइनल मैच मे एनपीआरएस उमरिया ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर मे 163 रन बनाये। जबकि 164 रनो के लक्ष्य का सामना करने उतरी प्रसार एलेवन की टीम 13 ओवर मे महज 97 रन बनाकर आउट हो गई। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मे मध्यप्रदेश के रणजी प्लेयर मुकुल राघव मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। जिन्होने पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह एवं नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे के सांथ मिल कर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। मैच के मैन ऑफ द मैच शेबु पठान को बरगद छांव एकता मंच के संरक्षक सदस्य चन्द्र प्रकाश दुबे द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच का आंखों देखा हाल दीपम दर्दवंशी, संतोष विश्वकर्मा व मोहित सेन ने अपने चिरपरिचित बयां किया। आयोजन समिति ने बताया है कि टूर्नामेंट का फायनल एवं समापन समारोह आज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह के मुख्य अतिथ्यि मे आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह करेंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह होंगी। समिति ने जिले के समस्त खेलप्रेमियों एवं गणमान्य नागरिकों से स्टेडियम पहुंच कर मैच का आनंद लेने तथा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *