उमरिया। मप्र मे एनईईटी परीक्षा को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अनूपपुर एवं भोपाल के बीच के स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए रेलवे प्रबंधन ने बताया है कि स्पेशल ट्रेन नंबर 08293 दिनांक 12 सितंबर को रात्रि 19.30 बजे अनूपपुर से रवाना होगी। जो कि 20.12 पर शहडोल, 21.17 पर उमरिया तथा 22.30 बजे कटनी साऊथ होते हुए सुबह 5.32 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। जबकि 13 सितंबर को टे्रन नंबर 08294 हबीबगंज से 21.20 बजे रवाना हो कर सुबह 5.30 बजे कटनी साऊथ, उमरिया 6.45, शहडोल 7.50 तथा अनूपपुर 9 बजे पहुंचेगी। ट्रेन मे कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।
एनईईटी परीक्षा के लिये अनूपपुर-भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था
Advertisements
Advertisements