एनआईए ने की सचिन वझे से पूछताछ

अंबानी के घर के पास मिली विस्फोटक भरी कार मामले में

मुंबई। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के पास मिली विस्फोटक भरी कार और कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में पुराने जांच अधिकारी सचिन से पूछताछ कर रही है। वझे ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में अर्जी दी थी, लेकिन ठाणे की अदालत ने कहा कि यह हत्या का संवेदनशील मामला है। सचिव वझे शक के दायरे में हैं। इसमें हिरासत में पूछताछ जरूरी हो सकती है। लिहाजा अग्रिम जमानत अभी नहीं दी जा सकती। इस अर्जी पर सुनवाई 19 मार्च को होगी। सचिन वझे महाराष्ट्र के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर हैं। एनआईए ने शनिवार को उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था। ठाणे की कोर्ट ने पाया था कि सचिन वझे ने 27 और 28 फरवरी को मनसुख हिरेन के साथ वक्त बिताया था। 3 मार्च को हिरेन लापता हुए और 4 मार्च को उनकी लाश मिली। कोर्ट के मुताबिक, मुंबई एटीएस का रुख भी अग्रिम जमानत के इस मामले में जानना जरूरी है। लिहाजा 19 मार्च को अगली सुनवाई में निर्णय होगा। बता दें कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के सामने 25 फरवरी को जिस कार में विस्फोटक मिला था, उस कार के मनसुख के होने की जानकारी आई थी, हालांकि, बाद में यह डिटेल भी सामने आई थी कि 45 साल के हीरेन मनसुख कार पार्ट्स डीलर थे। वो कार किसी सैम म्यूटेब की थी और उन्होंने उसके इंटीरियर पर काम किया था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *