एडीएम बने चंदिया के प्रशासक
कलेक्टर ने व्यवस्था की दृष्टि से अधिकारियों को सौंपे प्रभार
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रशासनिक व्यवस्था की दृष्टि से जिले मे पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को उनके कार्य के सांथ-सांथ अतिरिक्त कार्यालयों का प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा है। जारी आदेश मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी को प्रशासक नगर परिषद चंदिया, भारसाधक अधिकारी मण्डी, नेहा सोनी अनुविभागीय अधिकारी पाली को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुभाग बांधवगढ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ के राजस्व न्यायालयीन प्रकरण, दांडिक प्रकरण, आरबी सी 6 (4) प्रकरणेां की सुनवाई एवं निराकरण, सिद्धार्थ पटेल अनुविभागीय अधिकारी मानपुर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ के जाति प्रमाण पत्र एवं गरीबी रेखा के प्रकरणों के निराकरण का दायित्व सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
एडीएम बने चंदिया के प्रशासक
Advertisements
Advertisements