एक्सीडेंट से घायल युवक की मौत
सड़क दुर्घटना मे घायल वृद्ध की मौत
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरोजाबाद मे सड़क दुर्घटना मे घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम मोहन सिंह पिता गजरूप सिंह 60 निवासी नौरोजाबाद बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों मोहन सिंह का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार जिला चिकित्सालय कटनी पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
महिला से की मारपीट
बिरसिंहपुरपाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सुंदरदादर मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमति कुशुमकली पिता ओमकार सिंह गोड़ 48 निवासी सुंदरदादर के साथ नर्वद सिंह निवासी ग्राम सुंदरदादर ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
युवक से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोढ़ मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने चारों आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस मनोज पिता सुग्रीव लोनी 24 निवासी लोढ़ा के सांथ अजय लोनी, संजय लोनी, अशोक लोनी एवं मुकेश लोनी सभी निवासी लोढ़ा द्वारा गाली-गलौच करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकियां दी गई। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 327, 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
बाइक की ठोकर से महिला गंभीर
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिजौरी मे बाइक की ठोकर लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक भारती पति प्रेमदास चौधरी 29 निवासी बैगावं किसी काम से ग्राम बिजौरी जा रही थी, तभी अचानक बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से महिला को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।