एक्सीडेंट से घायल युवक की मौत
मानपुर/ रामाभिलाष त्रिपाठी। मानपुर जनपद के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम असोढ़ मार्ग मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम दिवाकर पिता रामगोपाल गुप्ता 40 साल निवासी खेरवा का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों दिवाकर का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार बरही अस्पताल जिला कटनी पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत विंध्या कालोन मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुलदीप यादव पिता संतोष यादव उम्र 28 साल निवासी ए/4/6 विन्ध्या कालोनी किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही जाफ र अली की दुकान के सामने पहुंचा ही था तभी राहुल रजक, रोहित रजक , रवि कोल तीनो निवासी विन्ध्या कालोनी व अखिल पिता अशोक निवासी महुरा वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, &2&, 506, &4 का अपराध दर्ज कर लिया है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली/ तपस गुप्ता। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम खुटार मे एक महिला के साथ गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार अमरवती पति हीरा लाल रजक 41 निवासी बगैहा टोला ग्राम खुटार के सांथ पप्पू पिता परदेशी रजक, रजक पति पप्पू रजक एवं कुमारी शैली पिता रÓजू रजक तीनो निवासी बगैहा टोला ग्राम खुटार द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनोंआरोपियों के विरुद्ध धारा 452, 294, &2&, 506, &4 का अपराध पंजीबद्व किया है।