एक्सीडेंट मे घायल युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोयरा मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम रामभजन सिंह पिता पूरन सिंह 35 निवासी ग्राम गोयरा का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों रामभजन का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार मेडिकल कालेज शहडोल पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
बांधवभूमि, राजऋषि मिश्रा
इंदवार। स्थानीय थाना की अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे गत दिवस एक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित हो कर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम रामदास पिता बुद्धा पटेल 42 निवासी बुजबुजा बताया गया है, जो जय बजरंग हार्डवेयर के यहां से गिट्टी लेकर चिल्हारी आ रहा था। इस दौरान अवधराज सिंह के घर के पास ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे मे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से मृतक के शव को निकलवा कर उसका पीएम कराया गया। घटना की जांच की जा रही है।