एक्सीडेंट मे घायल युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकटउना पुलिया के पास ग्राम चंदनिया मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम संतोष पिता स्व.गरीब कुशवाहा 48 निवासी मझगवां का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों संतोष का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार जिला अस्पताल शहडोल पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत बम्हनगवा मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने एक आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस सावित्री बाई पति लक्ष्मण जायसवाल 37 निवासी बम्हनगवा के सांथ गनपत पिता कन्ना जायसवाल निवासी बम्हनगवां द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।
दुकान मे घुस कर युवक को पीटा
उमरिया। जिले के पाली थाना अंर्तगत ग्राम खलौंध मे घर मे घुस कर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आकाश पिता स्व.लालू कोल19 निवासी वार्ड क्र. 4 खलौंध अपने घर मे था इसी दौरान अभिषेक कोल वहां आ गया और आकाश के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
युवक के सांथ की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम दुलहरा मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक जवाहर पिता मोहन काछी 43 निवासी दुलहरा के सांथ स्थानीय निवासी रामअवतार द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।