बैंगलूरू मे संपन्न नेशनल कल्चरल फेस्टविल मे हांसिल किया तीसरा स्थान
बांधवभूमि, बिरसिंहपुर पाली
भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति एनईएसटीई के तत्वाधान मे ईएमआरएस नेशनल कल्चरल फेस्टविल 2022-23 का आयोजन 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आर्ट ऑफ इंटरनेश्नल सेंटर बैंगलोर मे संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता मे देश के 26 राज्यों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमे ब्लाक अंतर्गत शासकीय आदर्श एकलव्य विद्यालय पाली मे कक्षा 7वीं के छात्र तीरथ सिंह मरावी पिता नाथू सिंह मरावी निवासी ग्राम कनेरी तहसील नौरोजाबाद ने काव्य पाठ इवेंट मे तीसरा स्थान प्राप्त कर जिला तथा अपने विद्यालय का नाम पूरे देश मे रोशन किया हैं। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने जिले के प्रतिभाशली छात्र तीरथ तथा अन्य विजेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं तीरथ सिह ने इस जीत का श्रेय एकलव्य विद्यालय की शिक्षिका ऊषा राजपूत, प्राचार्य तेन सिंह रघुवंशी तथा स्टाफ को दिया है। इस प्रतियोगिता मे शामिल हो कर वापस लौटे छात्र का गत दिवस पाली रेलवे स्टेशन पर फू ल-माला एवं बैंड बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य तेन सिंह रघुवंशी, ऊषा राजपूत, सतीष गुप्ता, मंगल प्रसाद शरणागत, उमेश जायसवाल, अधीक्षक सतीष मरावी, अधीक्षिका अर्चना सिंह, लोकेश कुमार महरा, आरती राम सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राये मौजूद थे।
एकलव्य विद्यालय के छात्र तीरथ को राज्यपाल ने दी बधाई
Advertisements
Advertisements