हादसों का शनिवार
एक ही दिन मे सडक़ हादसों ने ले ली तीन लोगों की जान, दो की हालत गंभीर
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे शनिवार का दिन सडक़ हादसों के नाम रहा। इस दौरान अलग-अलग घटनाओं मे तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से चोटिल बताये जाते हैं। पहली घटना जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम भरौला बस स्टेण्ड के पास हुई। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक जिला चिकित्सालय का शव वाहन डेड बॉडी को पहुंचा कर वापस लौट रहा था, इसी दौरान ओवरटेक की कोशिश मे वह सामने से आ रही एक ट्रक से जा टकराया। इस घटना मे चालक मुन्ना रैदास पिता दद्दी रैदास निवासी लालपुर की मौत हो गयी। वहीं वाहन मे बैठा लकी सिंह पिता लालबहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इस मामले मे सिविल लाईन चौकी पुलिस ने प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू की है।
ईट से भरी ट्रक की चपेट मे आया युवक
दूसरी घटना जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र मे हुई है। जहां ईट से भरी ट्रक की चपेट मे आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम राजकुमार पिता सूरत लाल महरा 38 निवासी ग्राम मोहनी बताया गया है। जानकारी के अनुसार शाम करीब 4 बजे राजकुमार पाली जाने के लिये सडक़ पर बस का इंतजार कर रहा था, तभी ईट से भरी ट्रक अंनियत्रित होकर उसे रौंदते हुए चली गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
अनियंत्रित हो कर गिरी बाईक
तीसरा हादसा जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम महिमार के पास घटित हुआ, जिसमे बाईक के अनियंत्रित होकर गिरने से चालक की मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि जितेन्द्र नामदेव पिता शंकरदीन 36 और भैयालाल पिता रमदमन सिंह 29 निवासी पहडिय़ा जिला शहडोल जावा मोटरसाईकिल द्वारा जबलपुर से अपने गांव जा रहे थे। ग्राम महिमार के पास उनकी बाईक अचानक लडख़ड़ा कर गिरी, जिससे जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भैयालाल बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। थाना कोतवाली के टीआई ने बताया कि मृतक के परिजनो को घटना की सूचना दे दी गई है। शव का पीएम रविवार को कराया जायेगा। घटना की विवचना की जा रही है।