एक रात मे टूटे तीन जगहों के ताले
चोरों ने दो मकानों से उड़ाया लाखों का सामान, लोगों मे भय का माहौल
बांधवभूमि, देवलाल सिंह
मध्यप्रदेश, उमरिया
करकेली। जनपद मुख्यालय मे बीती रात बदमाशों ने कई घरों मे घुस कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। अचानक हुई इन वारदातों से करकेली सहित पूरे क्षेत्र मे भय का वातावरण निर्मित हो गया है। सांथ ही इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात चोरों ने गांव मे हीरालाल कुशवाहा के घर का ताला तोड़ कर वहां रखा करीब दो लाख रूपये कीमती सोने-चांदी के जेवर, कपड़े, बर्तन आदि अपने सांथ ले गये। वारदात के समय परिवार के लोग दूसरे कमरों मे सो रहे थे, परंतु उन्हे किसी भी तरह का आभास ही नहीं हुआ। दूसरी घटना शिव मंदिर के पास शिवम वर्मा पटवारी के निवास पर हुई। यहां भी ताला तोडक़र अलमारी मे रखा सोना-चांदी व नगदी साफ कर ली गई। शिवम ने बताया कि रात करीब 8 बजे वे अपने बड़े भाई के यहां उमरिया गये थे। सुबह पड़ोसियों से घर का ताला टूटने की सूचना दी। घर आकर देखा तो वहां का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने फरियादी के घर की अलमारी तोड़ कर करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान उड़ा लिया।
यहां नहीं मिली कामयाबी
तीसरी घटना बस स्टैंड मे एक दुकान पर हुई। बदमाशों ने यहां स्थित मोटर मैकेनिक वर्मा की दुकान का ताला तो तोड़ा लेकिन सामान ले जाने मे कामयाब नहीं हो सके। थाना नौरोजाबाद पुलिस ने सूचनाओं के आधार पर प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना नौरोजाबाद दूर होने से करकेली मे हमेशा आपराधिक घटनाओं की आशंका बनी रहती है। गांव के बस स्टेण्ड सहित प्रमुख स्थानो पर हर समय असमाजिक तत्वों का जमावड़ा देखा जाता है। इनमे कई नये-नये चेहरे भी होते हैं। समझा जाता है कि पुलिस व्यवस्था नहीं होने से बेखौफ हो कर अपराधों का सिलसिला एक बार शुरू हो गया है। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने शासन से करकेली मे पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की है।