एक महीने बाद भी नहीं बदले गये ट्रांसफार्मर
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। स्थानीय नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम निपनिया एवं सेमराहा टोला मे खराब पडे 100 केवी के ट्रांसफार्मर नहीं बदलेे जाने से ग्रामीणो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनो ट्रांसफार्मर एक माह पहले जल गये थे। इस संबंध मे विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया। इतना ही नहीं किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष संतोष सिंह द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया परंतु आज तक इस संबंध मे कोई कार्यवाही नहीं की गई है।