नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्त वर्ष २०२३-२४ का बजट पेश करेंगी। माना जा रहा है कि नौ साल बाद इनकम टैक्स को लेकर कुछ बड़ी घोषणा हो सकती है। इसकी वजह यह है कि यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी फुल बजट है। इस साल राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों को अगले साल होने वाले आम चुनाव का सेमीफाइनल माना जाता है। इसलिए उम्मीद है कि सरकार इस बार बजट में इनकम टैक्स में मिडिल क्लास के लिए कुछ अहम घोषणा कर सकती है।वित्त मंत्री बजट में टैक्सपेयर्स को खुशखबरी दे सकती हैं। अभी २.५ लाख रुपये तक की सालाना आय पर इनकम टैक्स नहीं लगता है। अब इस सीमा को बढ़ाकर पांच लाख रुपए किया जा सकता है। साथ ही पांच से १० लाख रूपये तक की सालाना इनकम वाले स्लैब में बड़ा बदलाव हो सकता है। फिलहाल इस स्लैब में आने वाले टैक्सपेयर्स पर २० फीसदी टैक्स लगता है। सरकार १० फीसदी का नया स्लैब जोड़ने का प्लान बना रही है। बजट में इसकी घोषणा हो सकती है।
एक फरवरी को बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण
Advertisements
Advertisements