जिले मे फिर कोरोना विस्फोट, तीन संक्रमित हुए डिस्चार्ज
उमरिया। जिले मे एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। केवल एक ही दिन मे विभिन्न हिस्सों मे 12 संक्रमित पाये गये हैं। कोविड-19 के जिला समन्वयक डा. संदीप सिंह एवं प्रभारी अनिल सिंह ने बताया है कि आज जिला मुख्यालय मे 2, जबकि समीपस्थ ग्राम कोयलारी मे 2 मरीज मिले हैं। इसके अलावा मानपुर जनपद मे 2 एवं सबसे अधिक 6 पॉजिटिव पाली जनपद मे पाये गये हैं। इस तरह से जिले मे अब महामारी से प्रभावित लोगों की संख्या 189 हो गई है। वहीं उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास मानपुर स्थित कोविड केयर सेंटर से 3 कोरोना योद्धाओं को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया। इस मौके पर बीएमओ मानपुर, चिकित्सक तथा कोविड केयर सेंटर मे कार्य करने वाले मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर उन्हे घरों के लिए रवाना किया। बताया गया है कि जिले मे अब तक 120 कोरोना के मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। दो की बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। 67 संक्रमितों का जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों मे उपचार किया जा रहा है।