संशोधित कार्यक्रम जारी, अब 13 अक्टूबर को पार्षदों का प्रथम सम्मिलन
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की नगर पालिका परिषद का प्रथम सम्मिलन तथा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का निर्वाचन अब तय तारीख से एक दिन पूर्व याने 13 अक्टूबर 2022 को कराया जायेगा। विहित प्राधिकृत अधिकारी एवं अपर कलेक्टर (विकास) जिला पंचायत उमरिया श्रीमती इला तिवारी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय एसईसीएल क्लब हाऊस मे अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र 13 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे से 11.30 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। 11.30 से 11.40 बजे तक पत्रों की संवीक्षा, 11.40 से 12 बजे तक नाम वापसी एवं मतपत्र तैयार करने की कार्यवाही संपन्न होगी। यदि आवश्यक हुआ तो 12 से 1 बजे तक मतदान कराया जायेगा। इसके तुरंत बाद मतगणना, निर्वाचन की घोषणा और विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्रों का वितरण किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि पाली के 15 वार्डो हेतु मतदान 27 सितंबर को हुआ था। 30 सितंबर को कराई गई मतगणना मे भाजपा के 8, कांग्रेस के 5 तथा 1-1 आप और निर्दलीय पार्षद विजयी हुए थे।
उपाध्यक्ष का निर्वाचन 2 बजे से
अध्यक्ष के उपरांत नगर पालिका उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के तहत पूूर्वान्ह 2 बजे से 3 बजे तक नामांकन प्राप्त किये जायेंगे। 3 से 3.10 बजे तक पत्रों की संवीक्षा, 3.10 से 3.30 बजे तक नाम वापसी एवं मतपत्र तैयार करने की कार्यवाही संपन्न होगी। यदि आवश्यक हुआ तो 3.30 से 4.30 बजे तक मतदान कराया जायेगा। इसके तुरंत बाद मतगणना, निर्वाचन की घोषणा और विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्रों का वितरण किया जायेगा।
इसलिये बदला कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक इससे पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा नगर पालिका परिषद पाली का प्रथम सम्मिलन तथा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष हेतु निर्वाचन की कार्यवाही 14 अक्टूबर को संपन्न कराने संबंधी आदेश जारी किया गया था। इसके लिये अपर कलेक्टर अशोक ओहरी को अध्यक्ष एवं विहित प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया था, जबकि सुश्री नेहा सोनी को सहायक बनाया गया था। किन्ही कारणवश अपर कलेक्टर श्री ओहरी के व्यस्त हो जाने के कारण कार्यक्रम मे फेरबदल किया गया है। अब निर्वाचन की कार्यवाही विहित प्राधिकृत अधिकारी एवं अपर कलेक्टर (विकास) जिला पंचायत उमरिया श्रीमती इला तिवारी द्वारा संपन्न कराई जायेगी।
एक दिन पहले होगा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव
Advertisements
Advertisements