नौरोजाबाद। विगत दिनों साउथ ईस्टन कोल फील्ड लिमिटेड जोहिला एरिया क्षेत्र मे एक करोड़ से बने फि ल्टर प्लांट का टैंक लीकेज हो गया है। टैंक से पानी का रिसाव हो रहा है लेकिन यहां के जिम्मेदार अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा। इतना ही नहीं इस मामले मे जब एसईसीएलजोहिला एरिया क्षेत्र के जीएम हेमंत शरद पांडे से इस बारे मे चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि जो भी नुकसान हुआ है वो किसी का व्यक्तिगत नुकसान नहीं हुआ, कंपनी का हुआ है और कंपनी इस तरह के छोटे-मोटे नुकसान की परवाह नहीं करती। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी भी काम को करने मे कितनी गंभीरता अपनाई जाती होगी। नौरोजाबाद साबेएरिया उप क्षेत्र मे फि ल्टर प्लांट का लोकार्पण हेमंत शरद पांडे ने किया था। इसकी लागत लगभग 1करोड़ रुपये की है। लेकिन मजे की बात यह है कि जिस फि ल्टर प्लांट को बनाने में लगभग एक करोड़ रुपये लग गए उस फि ल्टर प्लांट के नीचे के पूरे हिस्से से भारी मात्रा मे पानी का रिसाव हो रहा है। इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फि ल्टर प्लांट को बानाने मे किस तरह गुणवत्ता का ध्यान दिया गया है। कुछ कालरी कर्मचारियों ने नाम न बताने की शर्त पर फि ल्टर प्लांट निर्माण की पूरी पोल खोल के रख दी कि किस तरह फि ल्टर प्लांट बानाने मे घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है।
एक करोड़ की लागत से बने फि ल्टर प्लांट का टैंक लीकेज
Advertisements
Advertisements