बांधवभूमि, उमरिया
भारतीय जनता पार्टी का 44वां स्थापना दिवस ऊर्जा और उत्साह के सांथ मनाया गया। इस मौके पर जिला मुख्यालय सहित समस्त बूथों पर पार्टी का ध्वज फहराया गया। भाजपा के जिला कार्यालय मे प्रदेश महामंत्री और संभागीय संगठन प्रभारी सत्येंद्र तिवारी के मुख्य अतिथि मे कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरांत कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन को आत्मसात किया। स्थापना दिवस पर विनायक टाउन स्थित कार्यालय मे सुंदरकांड का गायन कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। सांथ ही वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शहजाद सिंह, जनकराज सिंह, सुशील गौतम, कैलाश द्विवेदी, भूपत सिंह, अवधेश गौतम, माधव मिश्रा को शाल और श्रीफल से सम्मान चुरहट विधायक शरतेंदू तिवारी ने किया। स्थापना दिवस पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह, बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह, जिला संगठन प्रभारी विनोद यादव तथा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे, महामंत्री दीपक छतवानी, अरुण चतुर्वेदी, मनीष सिंह की उपस्थिति मे आयोजित की गई। जिसमे पार्टी के आगामी कार्यक्रम और कार्य योजना तय की गई।
ऊर्जा और उत्साह से मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस
Advertisements
Advertisements